December 23, 2024

जिला पंचायत सीईओ ने रजगामार की सरपंच को पद से पृथक करने एसडीएम को लिखा पत्र

0 सरपंच-सचिव पर 1 करोड़ 56 लाख 79 रुपये की वित्तीय अनियमितता का है गंभीर आरोप
कोरबा।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच रमूला राठिया को छग पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से हटाए जाने प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने एसडीएम कोरबा को प्रकरण भेजा है। सरपंच-सचिव पर 1 करोड़ 56 लाख 79 रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है।
एसडीएम कोरबा को कार्रवाई हेतु लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार में सरपंच रमूला राठिया, सरपंच पति सुखराम राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे द्वारा किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था। इसकी शिकायत जांच उपरांत ग्राम पंचायत सरपंच रमूला राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे के विरुद्ध कुल 1 करोड़ 56 लाख 79 रुपये की वसूली योग्य राशि निर्धारित की गई है। जो कि गम्भीर वित्तीय अनियमितता है एवं कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य से जन कल्याणकारी कार्यों में बाधा हुई है एवं शासन की छवि धूमिल हुई है। अतएव उनके विरुद्ध छग पंचायती राज अधिनियम की धारा 1993 की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने हेतु निम्नानुसार कार्रवाई करने प्रस्तावित किया जाता है।

Spread the word