December 23, 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने नव पदस्थ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्यय का किया स्वागत

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में बीते दिनों से रिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नव पदस्थ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्यय का प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत, अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आप को टीम का नेतृत्वकर्ता स्वीकारते हुए हम सब शिक्षकों को ईमानदारी के साथ टीम भावना के रूप में कार्य करते हुए जिला को प्रांत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में स्थान बनाने कहा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, उपाध्यक्ष दयाशंकर साहू, जिला सचिव हबेलसिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डीडी साहू, विकास खंड अध्यक्ष गुलाब दास महंत, विनोद जायसवाल, आरडी श्रीवास, चंद्र कुमार चंद्रा, सुभाषचंद्र डड़सेना, राम नारायण राजवाड़े, कमल दीक्षित, विजय कुमार जांगड़े, दिवाकर सिंह, कुणाल पाल सिंह, जीवन बघेल, विनय कुमार सिंह, संतम लाल भारिया, गोरेलाल साहू, सुरेंद्र कुमार कंवर, संतराम कंवर, टीआर कुर्रे, नान्हीदास दास दीवान, सुखीराम यादव, विद्यानंद यादव, बलराज कश्यप व आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Spread the word