December 23, 2024

बिना सत्संग वेद की प्राप्ति नहीं होती

0 शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे डॉ. महंत
कोरबा।
निहारिका कोसाबाड़ी स्थित दशहरा मैदान में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शामिल होकर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया। डॉ. महंत ने व्यास पीठ एवं कथाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. महंत ने कथा आयोजन के लिए आयोजक परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति ठीक उसी तरह आवश्यक है जिस तरह जीवन के लिए प्राणवायु आवश्यक होती है।

कथावाचक आचार्य ने कहा कि बिना सत्संग के विवेक की प्राप्ति नहीं होती। जो नेतृत्व करते हैं, नायकत्व करते हैं ऐसे नेतृत्वकर्ता, साधु संतों की संगत करते हैं तो समाज सुव्यवस्थित होता है। साधु-संतों, विप्रजनों की वाणी को आत्मसात करके जनता जनार्दन तक विचारों को पहुंचाते हैं, संवाद करते हैं तब राम राज्य, धर्म राज्य, ईश्वर राज्य की स्थापना होती है।
इस अवसर पर डॉ. महंत के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई सहित अन्य कांग्रेसजनों व बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।

Spread the word