December 23, 2024

ट्रैक्टर ने बाइक को लिया चपेट में, किशोर की मौत, एक घायल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक किशोर की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम धतूरा कोरबी मेन रोड में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे की है। बाइक में लक्की कमल राठौर (15) पिता समारु सिंह राठौर ग्राम नवापारा मुढ़ाली और कोरबी निवासी अनिल राठौर कोरबी निवासी सवार थे। दोनों पहले कोरबी गए। वहां से धतूरा, मुड़ापार होकर मुढ़ाली जा रहे थे इसी दौरान धतूरा बाजार के पास सामने से रेत लेकर आ रहा न्यू जानडियर ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लक्की कमल राठौर की मौत हो गई, वहीं अनिल राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 की मदद से कोरबा ले जाया गया। घटना की सूचना हरदीबाजार थाना को दी गई। मृतक के पिता समारु सिंह ने हरदीबाजार थाना में घटना की रिपोर्ट लिखवाई। उधर हादसे के बाद दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर सड़क से खेत में उतर गया। घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़ चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर मुड़ापार सरपंच विजय सिंह मरावी की बताई गई है। पुलिस अपराध दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the word