December 25, 2024

आधी आबादी और युवा साबित होंगे गेम चेंजर

0 कोरबा लोकसभा सीट में महिलाओं और युवा वोटर ज्यादा
कोरबा।
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनैतिक दलों के चुनावी प्रचार ने और जोर पकड़ लिया है। कोरबा संसदीय सीट में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। हार जीत के दावों के बीच अब वोट फैक्टर का आंकलन भी पार्टियां कर रही है। यानी कि कितने वोटर किस दायरे में है। कोरबा सीट की बात की जाए तो यहां गेम चेंजर के रोल में महिला और युवा वोटर रहेंगे।
शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो गया। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण यानी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। उम्मीदवारों की जीत की चाबी महिला और युवा वोटर्स के हाथ में हैं। 15 मार्च 2024 की स्थिति में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 14 हजार 885 मतदाताओं की मौजूदगी है। इनमें सर्वाधिक आठ लाख 13 हजार 56 महिला वोटर्स हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख एक हजार 777 है। इसमें 91 हजार 605 की संख्या में युवा मतदाता सम्मिलित हैं। आंकड़ों के लिहाज से उम्मीदवारों की जीत में महिला और युवा वोटर्स अहम रोल अदा करेंगे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत और भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के बीच है। कोरबा सीट के अंतर्गत चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र समाहित हैं। इसमें भरतपुर में पुरुष 87569, महिला 90117, युवा 6913, मनेन्द्रगढ़ में पुरुष 68015, महिला 67043, युवा 3769, बैकुंठपुर में पुरुष 85020, महिला 85495, युवा 51250, रामुपर में पुरुष 109957, महिला 114333, युवा 6285, कोरबा में पुरुष 130770, महिला 130032, युवा 6659, कटघोरा में पुरुष 108978, महिला 107708, युवा 6332 पाली-तानाखार में पुरुष 115142, महिला 117321, युवा 6114, मरवाही में पुरुष 96326, महिला 101007 और युवा वोटर 4283 हैं। ऐसे में साफ है कि जिस भी प्रत्याशी ने महिलाओं और युवाओं का वोट अपने पाले में कर लिया उसकी जीत की राह आसान हो सकती है।

Spread the word