December 23, 2024

एसईसीएल दीपका के सुरक्षा गार्ड की तालाब में डूबकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम रलिया में पानीपिया तालाब पर शनिवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे एसईसीएल दीपका के सिक्योरिटी गार्ड मंगतराम कोरवा पिता स्वर्गीय जगत राम कोरवा (29) का शव मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मंगतराम कोरवा ग्राम मदनपुर करतला का मूल निवासी था, जो कि एसईसीएल दीपका में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था। हाल मुकाम प्रगति नगर दीपका है। घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण आदित्य पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर डूबे मंगतराम कोरवा को बाहर निकलवाया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। मंगतराम की पानी में डूब कर मौत हुई या कोई अन्य कारण है, यह जांच का विषय है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Spread the word