December 25, 2024

एनएसयूआई द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को फेस मास्क और सेनेटाइजर वितरण कर उनका स्वागत किया,समस्या के समाधान हेतु हेल्पडेस्क की शुरुआत

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली।7 सितंबर कोरोना वायरस के चलते जहां दुनिया भर की गतिविधि रुक गई है, इसके चलते विद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई है और साथ ही नए वर्ष के लिए प्रवेश भी प्रारंभ हो गए हैं, ऐसे में मुंगेली जिला एनएसयूआई के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है, मुंगेली एनएसयूआई के अलीम मिर्जा और राहुल यादव के नेतृत्व में शासकीय SNG महाविद्यालयो में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को मास्क पहना कर और सैनिटाइजर वितरित कर स्वागत किया गया साथ ही मुंगेली जिला एनएसयूआई के पूरी टीम के द्वारा मुंगेली जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक हेल्प डेस्क लगाया जा रहा है जिसमें नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को प्रवेश फार्म संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का निवारण किया जाएगा, कई छात्र-छात्राएं दूर से आते हैं जिन्हें फॉर्म भरने की जानकारी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो पाती है एनएसयूआई के द्वारा उन्हें भी जानकारी उपलब्ध करा कर प्रवेश में होने वाली समस्याओं को हल किया जा रहा है।

वही अलीम मिर्जा और राहुल यादव ने बताया है कि एनएसयूआई की टीम लगातार छात्र हित के लिए काम कर रहे हैं और हर साल प्रवेश के दौरान विद्यालयों और महाविद्यालयों में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की समस्याएं आती है तो एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाया जाता है और छात्र छात्राओं की प्रवेश में होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि एनएसयूआई लगातार छात्र हित के लिए काम करती आ रही है और हमेशा छात्रों के लिए कार्य करेगी।

एनएसयूआई के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए तो महाविद्यालय के प्रिंसिपल एवं सभी प्राध्यापकों ने भी प्रशंसा की है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय साहू , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपचंद अनंत, जिला महासचिव अलीम मिर्जा, जिला संयोजक राहुल यादव, विकास नेताम, कृष्णकांत बंजारे, ओम वर्मा, हरप्रकाश वर्मा, रूपेश वर्मा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word