December 25, 2024

नगर पालिका के छाया अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव,सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

मुंगेली। 7 सितंबर प्रदेश कांग्रेस सचिव और मुंगेली नगर पालिका परिषद के छाया अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी हेमेन्द्र गोस्वामी ने खुद सोशल मिडिया के माध्यम से अपने शुभचिंतकों को दी है। छाया अध्यक्ष ने लिखा है “परमपिता परमेश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से कोविड19 से जिंदगी की जंग जितने में सफल रहा और आज जाँच में मेरा और मेरे परिजनों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया जो बहुत राहतभरी ख़बर है”

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते हेमेन्द्र और उनके परिवारजन होम आइसोलेशन में थे,बता दें कि बीते 10 दिन पहले हेमेंद्र गोस्वामी, उनकी पत्नी और बच्चों को कोविड संक्रमण हुआ था।

Spread the word