December 23, 2024

हरदीबाजार में 14 को धूमधाम से मनाई जाएगी की जयंती

हरदीबाजार। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती का आयोजन 14 अप्रैल को हरदीबाजार अंबेडकर चौक में संयुक्त आयोजन समिति सर्व समाज के द्वारा किया जा रहा है। सामाजिक रैली और मंचीय कार्यक्रम के साथ शाम 6 बजे से आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल टंडन के दौरान दी गई । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन सभी समाज के द्वारा संयुक्त आयोजन समिति के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी समाज के अध्यक्षों को अतिथि बनाया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनावें।

Spread the word