पांच माह पहले हुई लूट, अब लिखाई रपट
कोरबा 8 सितम्बर। एक कोयला कंपनी के कार्यालय में घुसकर ढाई लाख रुपए नगद सहित सामानों व दस्तावेज की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। मार्च माह में दिन दहाड़े हुई वारदात की रिपोर्ट कोरोना के कारण अब जाकर लिखवाई गई। कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर लूटपाट करने वाले 3 लोगों सहित साथियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है।
रामपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर स्थित दूरसंचार भवन के पास एचआईजी-126 में मेसर्स मां पिताम्बरा कोल कैरियर्स कार्यालय का संचालन किया जाता है। कंपनी विभिन्न खदानों में काम संचालित करती है। वर्तमान में उसका काम एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में चल रहा है। विगत 23 मार्च की शाम 4.30 बजे उसके दफ्तर में अंकुर ढिल्लन, रविन्द्र बुरा, रामसिंह जागलान अपने साथियों के साथ घुस आए। कार्यालय से वे ढाई लाख रुपए, मोबाइल, प्रिंटर, चेकबुक सहित अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। कंपनी के मैनेजर सुनील नेहरा पिता स्व. प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण उसके उच्च अधिकारी रेल, वायु सेवा व सड़क ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण छत्तीसगढ़ पहुंचने में असमर्थ थे जिनसे अब मार्गदर्शन प्राप्त कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रामपुर पुलिस ने सुनील नेहरा की रिपोर्ट पर अंकुर ढिल्लन, रविन्दर बुरा व रामसिंह जागलान सहित साथियों के खिलाफ धारा 452, 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। WHATS APP GROUP