January 11, 2025

अशोक वाटिका के पास मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग

कोरबा। भारी वाहन चालकों के बेतरतीब ढंग से पार्किंग के कारण परेशानी बढ़ी हुई है। अशोक वाटिका के पास मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही उद्यान में हरेभरे पेड़-पौधे, रंग-बिरंगी लाइटें, फौव्वारे के बीच ठंडकता का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन उद्यान के पास भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लोग परेशान हैं। मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। कई बार सड़क के दोनों ओर दो कतार में भारी वाहनों का रेलमपेल लगा रहता है। मार्ग पर कई जगह पर्याप्त लाइट की सुविधा नहीं है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस कारण कई लोग मार्ग में अव्यवस्था के कारण उद्यान आने से बच रहे हैं।

Spread the word