January 11, 2025

पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत, एक को बचाया गया

0 कोडा नदी में हुई घटना
कोरबा।
भीषण गर्मी को लेकर लोग स्वीमिंग पूल, वेवपूल और पिकनिक स्पॉट के जलाशयों में पहुंचने लगे हैं, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसा ही कुछ मामला कटघोरा क्षेत्र में कोडा नदी में सामने आया, जहां नदी में छलांग लगाने वाले युवक डूबने लगे। एक को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है कि कटघोरा निवासी विपिन दुबे (25) वर्ष रविवार की छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोडा नदी आया हुआ था। गर्मी से राहत पाने विपिन ने अपने एक साथी के साथ नदी में छलांग लगाई। गहराई अधिक होने के कारण विपिन और उसका साथी डूबने लगे। पास मौजूद सुभाष नामक व्यक्ति ने चीख पुकार सुनकर नदी में छलांग लगाई और एक युवक को बचा लिया, जबकि विपिन की डूबने से मौत हो गई। उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। रविवार होने की वजह से झोराघाट में लोगों की भीड़ थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में सूचना दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word