September 21, 2024

लायन्स स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस: गुरुजनों का किया गया सम्मान

कोरबा 8 सितम्बर। लायंस कोरबा शिक्षण समिति ने शिक्षक दिवस के अवसर पर द्वय स्कूल लायंस इंग्लिश स्कूल, टी.पी. नगर एवं सीतामढ़ी कोरबा में 5 सितम्बर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुवे कार्यक्रम के प्रारंभ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, लायंस क्लब ट्रस्ट के चेयरमेन श्रीकांत बुधिया, लायंस स्कूल टी.पी. नगर के चेयरमेन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायंस स्कूल सीतामढ़ी के चेयरमेन नंदकिशोर अग्रवाल, एस के अग्रवाल (एडवोकेट), पुरुषोत्तम अग्रवाल, कामायनी दुबे, सचिव मीनासिंह, सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, पूर्वी बनर्जी, मधु पाण्डेय, दीपक माखीजा, दीपक बनर्जी, क्लब के अन्य सदस्य एवं स्कूल के प्राचार्य श्री रमेश शर्मा, प्राचार्य श्री जी आर हंस द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात स्कूल के चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वैश्विक महामारी कोरोना काल में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हर सम्भव प्रयास कर ऑन- लाइन क्लास ली जा रही है उसकी उन्होंने जमकर प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में लायंस स्कूल टी.पी. नगर से प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं शिक्षकगण श्री एस.डी. केवड़ा, श्री बी.एल.सोनवानी, श्री जे.एन. मैती, सुश्री अंशिका ठाकुर, श्रीमती रीना ग्वाला, श्रीमती अनु यादव, सुश्री रुमाना परवीन, श्रीमती राशि तुली, श्रीमती रानी द्विवेदी, श्रीमती अनामिका कुण्डु, श्री सतीशकुमार गांधर्व, श्री जे.के. राजवाड़े एवं लायंस स्कूल सीतामढ़ी से प्राचार्य श्री जी.आर. हंस एवं शिक्षकगण श्रीमती कल्पना प्रधान, श्रीमती रंजू सिंहा, श्रीमती विजया तिवारी, श्री बी. बी. सिंह, श्री रामचन्द्र साहू, श्रीमती ममता श्रीवास, श्रीमती खुशबू सिंह, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती शिल्पी सक्सेना, श्रीमती सालु पाण्डे, श्रीमती उर्मिला पाण्डे, श्रीमती ममता पाण्डे, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी तिवारी, श्रीमती माला साहू, श्रीमती अंकिता ठाकुर, श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा, श्रीमती दीप्ती जुनेजा, श्रीमती हर्षलता साहू, श्रीमती जयश्री सिंह, श्रीमती कल्पना देबनाथ, श्रीमती रुपादेवी पटेल, श्रीमती राखी सिंह राजपूत आदि समस्त शिक्षकगण को पुष्पगुच्छ, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लायन पूर्वी बनर्जी ने सीतामढ़ी स्कूल के प्राचार्य एवम वाईस समाज के शिल्पकार कहे जाने वाले शिक्षकों के महान कार्यो के बराबर हम उन्हें कुछ भी नही लौटा सकते, परन्तु आज के दिन हम सभी को उनकी सेवा का आभार व्यक्त करने का एक सुअवसर प्राप्त होता है। समाज सदैव गुरुजनों का ऋणी रहेगा, जिनकी शिक्षा से हर असम्भव कार्य पूर्ण हो रहे है।

Spread the word