January 10, 2025

सराईसिंगार में हनुमान मंदिर में हुई विशेष पूजा, किया गया प्रसाद वितरण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
संकट मोचन भगवान हनुमान के जन्म उत्सव पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं हनुमान भक्तों के द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ जन्म उत्सव मनाया गया। इस वर्ष हनुमान का जन्मदिन मंगलवार को पड़ने के कारण मंदिर में और अधिक भीड़ रही। समिति ने प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा व आरती करते हुये मंगलवार को पाठ करते हुये लगातार 349वां सप्ताह पूरा किया।
सर्वप्रथम प्रात: भगवान हनुमान को नया वस्त्र पहनाकर चोला चढ़ाया गया। तदुपरांत विधि विधान से हनुमान की विशेष पूजा की गई। इसके बाद खीर, पूड़ी, बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह से ही मंदिर में पूजा करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। मंदिर में सुबह से रात तक पूजा का दौर चलता रहा। रात को रामायण गान का आयोजन किया गया। मंदिर में पूजा करने वालों में विशेष रूप से पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, समाजसेवी अजय दुबे, चुलेश्वर राठौर, चंद्रकांता राठौर, किशोर यादव, हीरालाल पांडे महाराज शामिल रहे।
आयोजन को सफल बनाने में मां दुर्गा उत्सव समिति समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सुरेंद्र राठौर, पंकज धुरवा, बजरंग यादव, राजू गुप्ता, संजय राठौर, रमेश लल्लू राठौर, केशव यादव, लोकेश्वर कंवर, महावीर डिक्सेना, उमेश प्रजापति, अन्नू डिक्सेना, देवेश शर्मा, तरुण डिक्सेना, नरेंद्र आहिर, राजाराम राठौर, सुर्या यादव, समीर जायसवाल, नरेश राठौर, नितेश जायसवाल, शत्रुहन यादव, व्यास राठौर, भुनेश्वर राठौर, रामकुमार श्रीवास, दुर्गा राठौर, बंटी राठौर, विकास कंवर, ओमप्रकाश यदु, रमाकांत गुरुद्वान, योगेश तिवारी, अजय राठौर, आकाश जायसवाल, राजू डिक्सेना, नितेश राठौर, नीरज, बिटटु धुरवा, निखिल राठौर, जेपी तिवारी, राकेश पांडेय, विमल डिक्सेना, परमेश्वर निर्मलकर, प्रेम डिक्सेना, वैभव, नव्या, अनुराग धुरवा, नवीन यादव, तोषण यादव के अलावा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिकों एवं भक्तों का योगदान रहा।

Spread the word