January 10, 2025

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

कोरबा। जिले के पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी के भंवर तालाब के पास करीब 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस मृत महिला के पहचान कार्रवाई में जुटी हुई है।
महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लाश मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा सरगर्म है। जिस तरह से महिला की लाश वहां मिली है इसे लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के नाक से रक्तस्राव हो रहा है। महिला के जेवर जस के तस है। उसकी लाश बिल्कुल सीधी है, शव के करीब जिस तरह से सैंडिल रखे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं और कत्ल के बाद शव लाकर रखा गया हो। हालांकि इसका खुलासा मृतिका की शिनाख्त और पीएम रिपोर्ट से होगा।

Spread the word