January 10, 2025

ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

कोरबा। कोयला उद्योग में काम करने वाले ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने से इनको मिलने वाली प्रतिदिन की मजदूरी बढ़ गई है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्र.श. एवं आ.सं.) गौतम बनर्जी की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए एसईसीएल समेत कोल इंडिया के सभी सीएमडी को पत्र भेजा गया है।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक प्रभावी रहेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ता के अनुसार हाइली स्किल्ड को 1266 की जगह 1337 रुपया, स्किल्ड को 1236 के बदले 1305 रुपया, सेमी स्किल्ड, अन स्किल्ड सुपरवाइजरी को 1206 की जगह 1274 रुपया और अनस्किल्ड को 1176 के बदले 1242 रुपया मिलेगा।
इस तरह हाइली स्किल्ड को 71, स्किल्ड को 69, सेमी स्किल्ड, अन स्किल्ड सुपरवाइजरी को 68 तथा अनस्किल्ड को 66 रुपये का प्रतिदिन का लाभ हुआ है। ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का निर्णय केंद्रीय चीफ लेबर कमिश्नर के आदेश के आलोक में लिया गया है। इससे एसईसीएल समेत कोल इंडिया में काम करने वाले लगभग 10 लाख से अधिक ठेका मजदूरों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

Spread the word