December 23, 2024

कोरबा में कोरोना से आठवीं मौत, आज देर शाम कैंसर पीड़ित महिला का निधन


कोरबा 08 सितंबर। कोरबा के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में आज देर शाम 42 वर्षीय क़ोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। सीतामणि मोहल्ला निवासी यह महिला पहले से ही मुँह के कैंसर और डायविटीज से पीड़ित थी। कैंसर के कारण आपरेशन कर महिला की आधी जीभ काट दी गई थी।महिला की कीमोथेरेपी भी चल रही थी। ऐसे में वह कोविड संक्रमित हो गई थी और पिछले पाँच-छः दिनो से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी। इस से पहले महिला को तबियत ख़राब होने पर न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ डाक्टरों ने उसका क़ोरोना टेस्ट कराया था और संक्रमित मिलने पर उसे इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था । इसे मिलाकर कोरबा ज़िले में अभी तक क़ोरोना से आठ संक्रमितो को मौत हो चुकी है। क़ोरोना से जंग हारने वाले ज़िले के आठ संक्रमितो में तीन महिलायें और पाँच पुरुष शामिल है।

Spread the word