January 9, 2025

ऑल द बेस्ट कहकर कलेक्टर-एसपी ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन, हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना

कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए बस के माध्यम से मतदान दल सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगी है। कोरबा के आईटी कॉलेज में मतदान दलों को कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई तथा कटघोरा के शासकीय मुकुटधर कॉलेज में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने ऑल द बेस्ट कहकर रवाना किया।
कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन के दायित्व को गंभीरता से करने की बात कहते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं को भागीदारी एवं जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान दलों के बसों को हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ रवाना किया अपितु बस में चढ़कर मतदान दलों को ऑल द बेस्ट कहकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

Spread the word