December 25, 2024

अक्षय तृतीया पर 10 मई को निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर

कोरबा। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवेयरनेस ऑफ डायबिटीज के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन 10 मई शुक्रवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही में प्रातः 10 से 2 बजे तक किया गया है। शिवम मेडिकल मरवाही के संचालक जोखुलाल गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। शिविर मे मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच निःशुल्क करने के साथ-साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जाएगी। साथ ही शिविर में आये मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी। पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही के संचालक जोखुलाल गुप्ता ने अंचलवासियों से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आयोजित इस विशेष निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा,परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर का लाभ उठाने हेतु, पंजीयन कराने एवं अन्य जानकारी हेतु मो.नंबर 9424151248 पर संपर्क कर सकते है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो।

Spread the word