December 25, 2024

हरदीबाजार में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जयंती

हरदीबाजार। छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण कल्याण समाज हरदीबाजार ने अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भाटापारा स्थित परशुराम भवन में विप्र जनों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रृंगार और पूजा अर्चना की। समाज के समग्र कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष अजय कुमार दुबे भगवान श्री विष्णु के छठे स्वरूप भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की गई। विधायक प्रेमचंद पटेल ने पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी विप्र बंधुओं को बधाई देते हुवे कहा भगवान परशुराम को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है। भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों में ही निपुण हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। श्री पटेल को समाज के विप्र बंधुओं द्वारा साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही उनसे भवन में पेयजल की व्यवस्था हेतु बोर एवं बाउंड्री वॉल बनवाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेखराम पांडेय, संरक्षक अनिल कुमार पांडे एवं किरोड़ीमल शर्मा, सचिव दिनेश गुरुद्वान, सह सचिव रमाकांत गुरुद्वान, मीडिया प्रभारी विनोद उपाध्याय, जतिन उपाध्याय, योगेन्द्र शर्मा, प्रदीप पांडेय , योगेश मिश्रा, रामावतार गुरद्वान, राकेश पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, दिनेश बाजपेई, अमन बाजपेई, प्रदीप गुरुद्वान, देवेश शर्मा सहित श्रीमती सरला पांडेय, श्रीमती मंजू अजय दुबे, श्रीमती ज्योति पांडेय, श्रीमती रेखा पांडेय आदि उपस्थित रहीं।

Spread the word