December 25, 2024

1 करोड़ 80 लाख का एल्युमिनियम लेकर चंपत हुए ट्रक चालक


0 बालको थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, विवेचना जारी
कोरबा। बालको से निकला एल्युमिनियम गंतव्य पर नहीं पहुंचा। एक करोड़ 80 लाख रुपए का अल्युमिनियम रास्ते से गायब हो जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
रिपोर्टकर्ता बनी सिंह ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर में मैनेजर के पद पर काम करता है। रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 21 अप्रैल को ट्रक नंबर जीजे 12 बीएक्स 9094 के ड्रायवर जीत पटेल 29.280 एमटी एल्युमिनियम ट्रक में लोड कर प्लांट से रवाना हुआ। जिसकी कीमत 89 लाख 91 हजार 742 रूपये है। इसी तरह 22 अप्रैल को ट्रक जीजे 17 एक्स एक्स 0542 के ड्रायवर अरविंद ने ट्रक में 29.334 एमटी एल्युमिनियम लोड कर निकला। जिसकी कीमत कीमत 90 लाख 8 हजार 325 रूपए है। दोनों चालक बालको प्लांट से एल्युमिनियम लोड कर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात में एल्युमिनियम को खाली करने के लिए निकले थे। जो आज तक वहां नहीं पहुंचे हैं। कम्पनी के लोगों को ऐसा पता चला कि उक्त दोनों ट्रकों के ड्रायवर जीत पटेल एवं अरविंद के द्वारा अपराधिक विश्वासघात करते हुए ट्रकों में लोड एल्युमिनियम को बालको प्लांट से ले जाकर सिलवासा डिलवरी करना था, वहां न ले जाकर कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए अन्यत्र स्थान पर ले जाकर लाभ अजित करने बिक्री कर दिया गया है। प्रार्थी के आवेदन पर बालकोनगर थाना में धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Spread the word