December 26, 2024

विधायक धर्मजीत सिंह ने 10 सड़कों की स्वीकृति हेतु लोकनिर्माण मंत्री को लिखा पत्र

राहुल यादव

लोरमी। 9 सितंबर 2020 लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 10 सड़को की स्वीकृति हेतु लगभग 2.5 करोड़ की नवीन सड़को हेतु प्रस्ताव बना कर लोकनिर्माण विभाग को भेजा गया ये सड़के ग्रामो में पहुच विहीन मार्ग आंगनबाड़ी केंद्र,शासकीय अस्पताल,शासकीय स्कूल और उचित मूल्यों की दुकानों को सीधे जोड़ेंगी जिससे की ग्रामीणों को पहुच मार्ग की सुविधा मिल सकेगी बच्चे आसानी से स्कूल एवम आंगनबाड़ी केंद्र पहुच पाए,मरीज आसानी से अस्पताल तक पहुँच पाए एवम ग्रामीण उचित मूल्य की दुकानों तक आसानी से राशन प्राप्त कर सके इन सड़कों की स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी। विधायक धर्मजीत सिंह जी द्वारा विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू एवम विभागीय सचिव से चर्चा की गई उन्होंने शीघ्र ही सभी सड़को का कार्य प्रारंभ करने हेतु आश्वासन दिया।

Spread the word