December 25, 2024

पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया, साइबर सेल और सीएसईबी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

कोरबा। पुलिस ने एक सटोरिया को पकड़ा है। साइबर सेल एवं सीएसईबी चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी महेन्द्र गंगवानी पिता स्व. मुरलीधर गंगवानी (43) साकिन सांई मंदिर के पास रामसागरपारा को पकड़ा है।
जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब, गांजा एवं जुआ, सट्टा पर कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुआ है। पुलिस टीम के द्वारा लगातार सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में सायबर सेल एवं चौकी सीएसईबी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुधवारी बाजार कोरबा में लोगों से रुपये पैसों लेकर दांव लगवाकर सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दिया गया। बुधवारी बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र गंगवानी बताया। उसके कब्जे से 2 लाइनदार कागज जिसमें इंडिया बाजार, दिल्ली गोल्ड, फरीदाबाद, गाजियाबाद, पारस एवं हिन्दुस्तान नामक ऑनलाइन सट्टा का अंक लिखा है। एक काले रंग का पेन नीली स्याही वाला एवं नकदी रकम 780/- बरामद हुआ। आरोपी का कृत्य जुआ, सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्रवाई की गई।

Spread the word