November 7, 2024

हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। जिले में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं। वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में झुंड से अलग होकर घूम रहा दंतैल हाथी परला गांव में आधी रात को एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। डर की वजह से भीतर के कमरे में पूरा परिवार दुबका रहा। हाथी जब वापस जंगल की ओर लौट गया, तब सभी बाहर निकले। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्राम परला निवासी शंकर लाल गुर्जर सोमवार की रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। आधी रात को दंतैल हाथी पहुंचा और चिंघाड़ने लगा। डर के मारे परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर दुबक गए। हाथी ने कीचन के दीवार को तोड़ दिया और घर के भीतर रखे चावल को खा गया। यह तो अच्छा हुआ की भीतर कमरे में घुस नहीं पाया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला देर रात गांव पहुंचा। तब तक हाथी जंगल की ओर चला गया था। वनमंडल में अभी 49 से अधिक हाथी घूम रहे हैं।

Spread the word