December 23, 2024

झुंड में बंटे हाथियों ने ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता

0 निगरानी को लेकर वन अमला को करनी पड़ रही मशक्कत
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में कांपानवापारा के पास परला जंगल में विचरण कर रहे 39 हाथी तीन दल में बंट गए हैं। एक से अधिक दल में हाथियों के विभाजित होने से निगरानी को लेकर वन विभाग की समस्या बढ़ गई है। 12 हाथियों का एक दल बीती रात अलग होकर जटगा रेंज अंतर्गत तेंदूबहार पहुंच गए हैं। वहीं दो अन्य दल कापानवापारा व लालपुर में हैं। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है।
सुबह हाथियों के दल को गुरसियां-जटगा मार्ग पर सड़क पार करते हुए देखा गया था। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। कापानवापारा में लंबे समय ठहरने के बाद नए जगह में आने से हाथियों के उत्पात के संभावना बनी हुई है। इससे वन अमला सतर्क हो गया है। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड घूम रहे हैं। वहीं एतमानगर के पचरा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। हाथियों का दल इन क्षेत्रों में काफी दिनों से जमा हुआ है। हाथी जंगल ही जगंल ही घूम रहे हैं। इस दौरान नेशनल हाईवे में आने से आवागमन बाधित हो रहा हैै।

Spread the word