December 26, 2024

बैंक में पैसे जमा करने आए व्यक्ति के 40,000 रुपये पार..कैमरे में कैद हुई वारदात

कोरबा। पैसा जमा करने बैंक गए एक युवक को 40 हजार रुपए का झटका उस समय लग गया जब जमा पर्ची भरते समय असावधानीवश उसके हाथों से नोटों का बंडल नीचे गिर गया। जिसे बगल में खड़े अन्य युवक ने बड़ी चालाकी से पार कर दिया। पहले युवक ने नोटों को जूते के नीचे छिपाए रखा फिर मौका देखते ही भाग निकला, जिसका फुटेज बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामसागरपारा के दलिया गोदाम के पास रहने वाले विनोद सोनकर पेशे से प्रिंटिंग प्रेस का काम करते हैं। सोमवार को दोपहर एक बजे वह एसएस प्लाजा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 40 हजार रुपए खाते में जमा करने गया था। जब वह जमा पर्ची भर रहा था, इसी बीच एक काले रंग की शर्ट और चश्मा पहना युवक बगल में आकर खड़ा हो गया। उसे अपने बातों में उलझाकर रखा। दरअसल उस युवक ने दूर से नोटों के एक बंडल को नीचे गिरे हुए देख लिया था। पास में आकर जूते के नीचे छिपा लिया था ताकि किसी की नजर न पड़े। इसी बीच मौका लगते ही युवक पैसे उठाकर भाग निकला। युवक के जाने के बाद जब सोनकर ने देखा कि पैसे तो है ही नहीं, ऐसे में उसने बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि एक युवक पैसे को पहले जूते के नीचे छिपा रहा था और बाद में भाग निकला। पीडि़त युवक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी एक सफेद रंग की स्कूटी में आया था। पुलिस उसकी पहचान के साथ ही पतासाजी में लगी हुई है।

Spread the word