July 2, 2024

एसईसीएल कर्मी से मारपीट करने वालों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन अपने कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है। तबादला होकर यहां आए कर्मी दो घटनाओं से भयभीत हैं।
इसमें से एक प्रार्थी अर्पित सोनी गेवरा बस्ती कुसमुंडा में रहता है व कुसमुंडा खदान में काम करता है। 31 मई को रात्रि 8.30 बजे वह कुसमुंडा गेस्ट हाउस में खाना खाने जा रहा था कि गेट के पास पहले से मौजूद धिरेंद्र पटेल तथा उसके साथी लोग देखते ही तू बहुत होशियार बनता है कहकर गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथापाई किये। रिपोर्ट है कि इसके पहले धिरेंद्र पटेल के द्वारा सुबह अर्पित को धमकी दिया गया कि मैं (धीरेंद्र) यहां पर लोकल हूं, तुम लोग यहां से अपना स्थानांतरण करवा लो नहीं तो तुम्हें मारके गाड़ दुंगा। उसके द्वारा दिन भर फोन के माध्यम से अर्पित को मारने की धमकी दिया। तत्पश्चात रात को 8 बजे पुन: फोन किया कि तुम गेस्ट हाउस में मिलो और तेरे जान का हिसाब- किताब पूरा करूंगा, समझाने में भी नहीं समझा। उसके बाद जब अर्पित गेस्ट हाउस रात के 9 बजे खाना खाने गया तो मारपीट किया। यही सब कुसमुंडा में कार्यरत एक और कर्मचारी प्रियम मिश्रा पिता जितेंद्र शोभित मिश्रा के साथ भी किया जो लिखित में कुसमुंडा प्रबंधन को शिकायत भी दे चुका है। पूर्व से आपराधिक से मामलों में संलिप्त धीरेंद्र पटेल पर अपराध कायम करने के आवेदन पर धीरेंद्र पटेल व अन्य के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word