December 23, 2024

तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे, विद्युत आपूर्ति बाधित

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
बरपाली-मड़वारानी क्षेत्र में गुरुवार को तेज हवा के साथ दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। ओले भी गिरे। तेज हवा के कारण अनेक स्थानों में पेड़ उखड़ गए तथा कहीं-कहीं पेड़ व डंगाल टूट गए। कई स्थान पर विद्युत तारों पर पेड़ की शाखा टूटकर गिर गए। इसके कारण विद्युत आपूर्ति में बाधित हो गई। विद्युत कर्मी लाइन दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।

Spread the word