February 23, 2025

झमाझम बारिश से मार्ग में फंसे वाहन, कोरबा-चांपा रोड में लगा जाम

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
गुरुवार को क्षेत्र में दो घंटे तक ओले के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके कारण कोरबा-चांपा मार्ग दलदल में तब्दील हो गया। बरपाली एवं पताढ़ी के पास हाइवा एवं टे्रलर फंस गये, जिससे कोरबा-चांपा मार्ग में जाम लग गया। वाहनों की पांच किलोमीटर दूर से ज्यादा लंबी लाइन लग गई। जाम में सभी वाहन फंस गये। जाम लगे चार घंटे से ज्यादा हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बस में फंसे यात्रियों को हो रही है।

Spread the word