December 23, 2024

कोयला लदी दो मालगाड़ियों में धधकी आगः नियंत्रण का प्रयास जारी

सुखदेव कैवर्त

कोरबा 11 सितम्बर। एसईसीएल की कुसमुण्डा कोल सायडिंग से कोयला लेकर निकली दो माल गाड़ियों में आग लग गयी है। रेल्वे प्रबंधन आग पर काबू पाने केप्रयास में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी बीती रात दस बजे कोरबा से 15 कि.मी.दूर सरगबुंदिया रेल्वे स्टेशन पहुंची। मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगी हुई थी। जबकि दूसरी मालगाड़ी शुक्रवार की सुबह 10 बजे सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके भी कोयला भरे कई डिब्बों में आग लगी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मालगाड़ी के सभी डिब्बों में आग लगी हुई है, जबकि दूसरी मालगाड़ी के आधे डिब्बे आग की चपेट में हैं। बताया जा रहा है कि कोयला लदान के दौरान ही आग लगा कोयला मालगाड़ी में भरा गया है।
जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए कोरबा से फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां सरगबुंदिया रेल्वे स्टेशन बुलायी गयी है। फिलहाल एक मालगाड़ी की आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि दूसरी मालगाड़ी की आग पर
नियंत्रण का अभी तक प्रयास भी प्रारंभ नहीं हो सका है।


Spread the word