December 23, 2024

एनटीपीसी को उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का पुरस्कार

कोरबा 11 सितम्बर। विद्युत उत्पादन क्षेत्र में अपनी उत्कर्षता प्रतिपादन करते हुए एनटीपीसी कोरबा पावर स्टेशन को मिशन एनर्जी फाउंडेशन से 500 मेगावाट संयंत्र की श्रेणी में उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 86.67 प्रतिशत पीएलएफ पर 19793 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इस उपलब्धि के लिए कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी एवं एएम रघु राम, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण ने सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य कुशलता को बनाए रखने के लिए आग्रह किया।
एनटीपीसी कोरबा संयंत्र एनटीपीसी की प्रथम पीढ़ी की परियोजनायों मे से एक है। इसकी स्थापित क्षमता 2600 मेगावाट है। इसमें 200 मेगावाट की तीन इकाई एवं 500 मेगावाट की चार इकाई की स्थापना की गई है। प्रथम परियोजना से व्यवसायिक उत्पादन एक अगस्त 1983 शुरू हुआ था और अभी तक 37 साल से प्रचालन में रहते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा कर रहा है। यह एनटीपीसी की बेहतर रखरखाव एवं आधुनिकीकरण कार्य के कारण ही संभव हुआ।

Spread the word