December 23, 2024

छग कोल आदिवासी समाज सेवा संघ की बैठक में कार्यक्रमों और योजनाओं पर हुई चर्चा


कोरबा। छत्तीसगढ़ कोल आदिवासी समाज सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष युगुल किशोर शांडिल्य ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में सोसायटी पंजीयन अधिनियम की धारा-27 के तहत निर्वाचन से संबंधित प्रतिवेदन एवं दस्तावेज, संगठन के झंडे का स्वरूप तय किया गया और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष युगुल किशोर शांडिल्य ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। समाज में अशिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना आवश्यक है। आप सबको समाज के हित के लिए, उनके विकास के लिए और समाज में छाई कुरीतियों को दूर करने के लिए चुना गया है। इसके अलावा बैठक में संगठन के संरक्षक ने भी संगठन को मजबूत बनाने हेतु जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यों को समाज के हित में काम करने के लिए एकजुट होना होगा। बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष दिनेश कोल, रविन्द्र कौल, राम प्यारे वर्मा, सचिव अशोक कुमार रौतिया, सह-सचिव राम प्रसाद कोल, समय लाल कोल, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह, प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद रउतिया, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार कोल, राजेन्द्र कुमार, द्वारिका प्रसाद कोल, शिव शंकर, दीपक कुमार कोल, छबिले प्रसाद ठकुरिया, सुदीम कुमार, जीवन लाल रौतेल, राजू कोल, दीपक कुमार, नेम लाल गौटिया सहित अन्य शामिल थे।

Spread the word