December 26, 2024

बालकोनगर पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, फड़ सजाकर लगा रहे थे हार जीत का दांव

कोरबा 12 सितम्बर। जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र में महफ़िल सजा कर 52 पत्ती के साथ किस्मत आज़माते 10 लोगो को बालको पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरअसल बालको के तरईडाँड़ जंगल मे सजे जुए के फड़ में बालको व कोरबा से लगभग एक दर्जन जुआड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जहां मुखबिर की सूचना पर तेज तर्रार निरीक्षक राकेश मिश्रा की अगुआई में थाना बालको के जवानों ने घेरा बंदी कर धर पकड़ की। इस दौरान लगभग 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आये। जहाँ ताश के पत्तों के साथ लगभग 10 हजार 200 रुपये जप्त किये गए। वही मौके पर अनिल गिरी, रतन कुर्रे, प्रदीप यादव, मनोज जायसवाल, निर्मल सिंह, रॉकी पांडे, चंदन कुर्रे, अशोक कुमार व अन्य साथी पकड़े गए, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Spread the word