October 6, 2024

पिल्ले, जुनेजा और विज बने डी जी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर 12 सितम्बर। गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने आज आई पी एस अधिकारियों के लम्बित पदोन्नति प्रकरणों में मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जारी कर दिया। 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके आई पी एस संजय पिल्ले, आर के विज और अशोक जुनेजा पदोन्नति पाकर डी जी बन गए हैं। इनके अलावे कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पदोन्नत किये गए हैं। यहां देखिए पूरी सूची-

आज जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ काडर के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हुए आई पी एस रवि सिन्हा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है । इन अधिकारियों की पद स्थापना के आदेश अलग से जारी होंगे। आज ही एक अन्य आदेश में राज्य के आईपीएस प्रदीप गुप्ता को 25 वर्ष की सेवा पूर्ण हो जाने पर ए डी जी के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है। एक और जारी आदेश में अपर परिवहन आयुक्त टी आर पैकरा को आई जी के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। राज्य के 4 और आई पी एस अधिकारियों, दीपक कुमार झा, जितेंद्र सिंह मीणा, डी के गर्ग, बालाजी राव सोमावार को चयन श्रेणी वेतनमान दिया गया है। इसी तरह तीन अन्य आईपीएस राजेंद्र नारायण दास, बी एस धु्रव, और टी एक्का को डी आई जी के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है ।

Spread the word