September 21, 2024

बालको पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े गए लूट के दो आरोपी

कोरबा 13 सितम्बर। बालको पुलिस ने आज लूट के दो अज्ञात मेस्ट्रो स्कुटी चालकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर 2019 को प्रार्थी अमित कुमार चौबे पिता रघुबर चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी सेक्टर 2/ 34/सी बालकोनगर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन को बालकोनगर के गेस्ट हाउस 2 के सामने पैदल चलते समय दो अज्ञात मेस्ट्रो स्कुटी चालकों के द्वारा लूट की गई थी प्रार्थी के रिपोर्ट पर 22 नवम्बर 2019 को प्रथम सूचना पत्र क्रमांक 566/ 2019 धारा 392, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इस मामले को तत्काल निकाल हेतु पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिशा निर्देश जारी किये गये थे।
दिनांक 12 सितम्बर 2020 को थाना बालकोनगर की पेट्रोलिंग टीम बालको टाऊन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी दौरान सूचना मिली कि दो संदिग्ध् युवक मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक CG 12 AY 1533 में संदिग्ध् अवास्था में टाऊनशीन एरिया में घूम रहे हैं जिन्हे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पकड कर गहन पूछताछ किया गया जो बालको थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व में हुई वारदात जिसमें मोबाईल फोन लूट किया गया था। जो लूट की घटना को करना स्वीकार किये विवेचना दौरान आरोपीगणों के कब्जे से लूट का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त स्कुटी मेस्ट्रो वाहन बरामद किया गया । आरोपीगणों के द्वारा पूछताछ पर जुर्म कराना स्वीकार किया गया। जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। आरोपीगणों को पकडने में उप निरीक्षक पूरन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 284 अजय सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक 193 बिंदेश्वरी साहू आरक्षक 514 अनिल साहू, आरक्षक 250 गौरव चंद्रा की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आरोपी एलन कलार्क पिता एस्टोन जूदे कलार्क उम्र 23 वर्ष निवासी आईटीआई आर्य विधालय के पास रामपुर जो है चौकी रामपुर का निगरानी बदमाश है थाना बालकोनगर में इसके नाम पर कुल 05 अपराध दर्ज है इस प्रकार जिले के चौकी रामपुर, मानिकपुर, थाना कोतवाली कोरबा, उरगा, दर्री, कटघोरा, में लूट डकैती चोरी के कई प्रकरण दर्ज है आदतन अपराधी है।आरोपी- लक्की राजपूत उर्फ शैलेन्द्र सिंह पिता नीलाम्बर सिंह क्षत्रिय उम्र 21 वर्ष निवासी सीएसईबी कालोनी कोरबा चौकी रामपुर और एलन कलार्क पिता एस्टोन जूदे कलार्क उम्र 23 वर्ष निवासी आईटीआई आर्य विद्यालय के पास रामपुर है।

Spread the word