March 19, 2025

BREAKING : नगर निगम सभापति श्यामसुन्दर सोनी के सुपुत्र हुए कोरोना पॉजिटिव..खुद प्रदान की जानकारी

कोरबा 13 सितंबर. नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुन्दर सोनी के सुपुत्र अभिनव सोनी (लक्की) कोरना पॉजिटिव मिले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद व्हाट्सएप्प संदेश के माध्यम से अपने करीबी लोगों व मित्रो को प्रदान की है व सबसे आग्रह किया है की जो भी बीते दिनों उनके संपर्क में आया हो वह अपनी कोरोना जांच करवा ले. बता दें की पिछले 2 दिनों से अभिनव सोनी ने तबियत नासाज होने की वजह से अपने घर से दूर अन्य निजी स्थान पर खुद को आइसोलेट कर रखा था. आज उनकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि सौभाग्यवश उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Spread the word