December 25, 2024

लोरमी : NSUI द्वारा छात्रों की सहायता हेतु लगाया गया हेल्प डेस्क, किया गया मास्क वितरण

राहुल यादव, लोरमी 14 सितंबर. बढ़ते कोरोना को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा हेतु NSUI लोरमी के द्वारा राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में नवप्रवेशित एवं उत्तरपुस्तिका लेने आये छात्र-छात्राओं का बॉडी टेम्प्रेचर जाँच तथा मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया साथ ही प्रवेश के दौरान छात्र छात्राओं को होने वाली समस्या के सहायता हेतु हेल्प डेस्क लगाया गया। इस कार्यक्रम में आकाश वैष्णव धनन्जय दुबे बजरंग बंजारे रवि भास्कर तरुण वैष्णव देवा सूरज सहित कॉलेज के छात्र व NSUI के साथी उपस्थित रहे।

Spread the word