December 25, 2024

पालकों के बढ़ते विरोध के बीच निजी स्कूल संघ ने फीस में 30% छूट का किया एलान

कोरबा 14 सितंबर। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए हजारों पालकों ने आज ऑनलाइन क्लास का बॉयकॉट किया। कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित अभिभावकों का आंदोलन पूर्णतः सफल रहा।

एक तरफ कोरोना संकट के कारण आर्थिक कठिनाइयां झेल रहे माता-पिता है जो फीस वसूली के लिए निजी स्कूलों की जोर जबरदस्ती एवं धमकियों से नाराज हैं वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में वे पालक भी है जो शासन के गाइडलाइन के विपरीत मनमानी ट्यूशन फीस थोपे जाने से आक्रोशित हैं। कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन केे अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने जारी बयान में कहा है कि इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली विवादों के घेरे में है। पालकों के साथ मिलकर ट्यूशन फीस तय करने के लिए शिक्षा विभाग ने 2016 में गाइडलाइन जारी किया था लेकिन कोरबा के अधिकांश स्कूल तय मापदंडों के विपरीत अपने स्कूल की फीस का अनुमोदन शासन से नहीं कराए हैं। 10 के बदले 12 महीनों का फीस वसूल गया जिसकी वापसी के अब कई पालक स्कूलों से मांग कर रहे हैं। शहर के प्रमुख सीबीएसई स्कूलों में 80% से 90% लोगों ने ऑनलाइन कक्षाओं का बहिष्कार कर अपना आक्रोश जाहिर किया।

निजी स्कूल संघ ने किया 30% छूट देने का ऐलान

निजी स्कूलों के खिलाफ जारी पालकों के आंदोलन के बीच निजी स्कूल संघ कोरबा में पालको को राहत देते हुए ट्यूशन फीस में 30% छूट देने का ऐलान किया है। सीजी बोर्ड से संबंधित स्कूल संचालकों के संगठन निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण पालक एवं स्कूल दोनों आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं इसलिए ट्युशन फीस में 30% छूट दिया जाएगा। कोरबा पैरंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूल संघ के निर्णय का स्वागत किया है। सीबीएसई स्कूलों से भी मांग किया गया कि वे अपनी हठधर्मिता एवं शोषण पर विराम लगाकर पालको को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए।

Spread the word