November 22, 2024

कोरबा में CMHO कार्यालय में 2 व सिंचाई विभाग के EE सहित मिले 13 कोरोना संक्रमित

कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े दफ़्तर तक कोरोना पहुँच गया है। आज मेडिकल कालेज रायगढ़ से मिली रिपोर्ट मे CMHO कार्यालय में पदस्थ एक दंत चिकित्सक और शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में आज 13 लोगों की आर॰टी॰पी॰सी॰आर॰ जाँच रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है। सिंचाई विभाग के ई॰ई॰ सहित SECL मेन अस्पताल ले दो कर्मी, रजगामार ओम्पुर के दो लोग कोविड संक्रमित मिले है। अरमाचीन, एमपी नगर, खरमोरा,शिवाजी नगर, एन॰टी॰पी॰सी॰ टाउनशिप, बालको, और सीतामणि फ़ारेस्ट कालोनी से एक -एक संक्रमित की पहचान हुई है।अभी शाम तक आई रिपोर्ट में चार महिलायें नौ पुरुषों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितो को उनकी संक्रमण स्थिति के आधार पर होम आईसोलेसन या कोविड अस्पताल में रखकर इलाज किया जाएगा। सभी की सम्पर्क हिस्ट्री निकाली जा रही है और सम्पर्क में आए लोगों को आईसोलेशन में रहने तथा कोविड ले लक्षण दिखने पर जाँच कराने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

Spread the word