December 24, 2024

कोरोना काल में बिना मास्क के चलने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही सहित 10 के खिलाफ एफआईआर

मुंगेली। 14 सितंबर मुंगेली पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशानुसार जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल SDOP मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह एवं स्टाफ के साथ विगत तीन दिनों में कोविड19 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान शासन के नियमो का उलंघन करने वाले बिना मास्क लगाए घूमने वाले 69 व्यक्तियों का चालान काटा गया। तथा बिना मास्क के चलने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध धारा 269,270,188 के तहत कार्यवाही की गई एवं यातायात नियमो के उलंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। 

Spread the word