December 23, 2024

करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलीहाभाठा में पूर्व कार्यकाल के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने की मांग, सचिव को हटाने की अनुशंसा

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)15 सितम्बर। जनपद पंचायत करतला के ग़ाम पंचायत सलिहाभाठा के अधूरे निर्माण कार्यों को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद, विधायक, कलेक्टर और जनपद पंचायत को ग्रामवासियों द्वारा एक हिकायत ज्ञापन दिया गया है।

ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि सन् 2015 से 2020 के बीच पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा ग़ाम सलिहाभाठा में पंचायत भवन, पंचायत भवन से गंगा सागर तालाब तक नाली निर्माण, अधूरे शौचालय निर्माण, मुक्तिधाम में दो स्वागत द्वार, अधूरे मिडिल स्कूल भवन, सी सी रोड तथा आश्रित ग़ाम बंधवाभाठा मे मुक्तिधाम अधूरा पड़ा है। इन अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग स्थानीय नागरिकों ने प्रसाशन से की है।वहीं पंचायत सचिव को भी सलिहाभाठा पंचायत से हटाने की मांग की गई है, जो यहाँ नही रहते। ग्रामीणों की मांग पर पंचायत सचिव को तत्काल हटाने की अनुशंसा रामपुर विधायक ननकीं कंवर ने भी की है ।

Spread the word