December 23, 2024

नए कोतवाल विश्वजीत सिंह के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप,मोबाईल चोरी करने वाले 2 युवक गिरफ़्तार

मुंगेली। 15 सितंबर करीब 2 हफ्ते पूर्व डेली ट्रांसपोर्ट सर्विस के संचालक अरकम तंवर के द्वारा सिटी कोतवाली में अपने घर के सामने खड़े पिकअप वाहन से पान मसाला गुटखा और 5 नग विवो मोबाईल सेट के चोरी होने की सूचना दी गयी थी जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी। जिसके बाद चोरी किये गए मोबाईल का सायबर सेल की मदद से डिटेल प्राप्त कर पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल के द्वारा अपराधियों का लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों तक पहुचा गया। उक्त प्रकरण में जागेश्वर वैष्णव ग्राम बछेरा निवासी सहित एक अन्य आरोपी कमलेश कुमार ग्राम पुरान निवासी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पान मसाला और मोबाईल की चोरी करना स्वीकार किया जिनके पेश करने पर चोरी की गई मोबाईल एवम पान मसाला का कार्टून जप्त किया गया।जिसकी कीमत 70,000 रुपये आंकी गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Spread the word