December 23, 2024

सेवा सप्ताह से दूसरे दिन कोरबा भाजपा मंडल ने विभिन्न वार्डों में किया वृक्षारोपण

कोरबा 15 सितंबर। माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप 14 से 20 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह के द्वितीय दिन दिनांक 15/9/2020 को कोरबा नगर मंडल के द्वारा शक्ति केंद्र स्तर पर वृक्षारोपण का आह्वान किया गया था,जिसमें कोरबा नगर मंडल के सभी 15 शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने शक्ति केंद्र में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वार्ड क्रमांक 1 में राजू बरेठ,राजा यादव,गणेश पटेल,वार्ड नंबर 2 में गोपाल सिंह के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 3 में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,महामंत्री योगेश मिश्रा,दिनेश झा,कृष्णा सिंह,रमेश बरेठ,वार्ड क्रमांक 4 में शत्रुघन सिंह,भुनेश्वर देवांगन,सोनू साहू संतोष केवट,वार्ड नंबर 5 में पार्षद धनश्री साहु,अजय साहू,कमलेश कश्यप के नेतृत्व में वार्ड नंबर 6 वैभव शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 7 बंशी महिलांगे के नेतृत्व में वार्ड नंबर 8 में सुफल दास महंत,सूर्या यादव के नेतृत्व में वार्ड नंबर 9 रामधन पटेल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 10 पार्षद उर्वशी राठौर,सुजीत राठौर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 11मैं राकेश अग्रवाल,सुखदेव सिंह के नेतृत्व में वार्ड नंबर 12 राम शंकर साहू के नेतृत्व में वार्ड नंबर 26 दीपेश सिंह के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 27 रामअवतार पटेल एवं सुशील गर्ग के नेतृत्व में वार्ड नंबर 30 सरजु अजय,राजेश लहरे के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया‌।

Spread the word