अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही..9 ट्रेक्टर व 1 JCB जप्त
राहुल यादव
मुंगेली 16 सितंबर. लोरमी इलाके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आज अलग-अलग विभागों की छापामार कार्रवाई हुई। अवैध रेत उत्खनन के लगातार शिकायत के बाद आज लोरमी तहसील अंतर्गत अलग अलग जगहों से 9 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के द्वारा एक ट्रेक्टर,राजस्व विभाग द्वारा 4 तथा खनिज विभाग के द्वारा अवैध मुरुम परिवहन करते 4 ट्रेक्टर और एक JCB को भी पकड़ा गया है। सभी वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तरफ कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही से अवैध रेत माफियो में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दें लोरमी में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन जोरो पर है। ऐसे में माइनिंग विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। मुंगेली जिला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। विधानसभा के मानसून सत्र में भी विपक्ष द्वारा सरकार पर रेत माफिओं को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया गया था जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किसी भी प्रकार का माफिया राज नहीं चलने देने की बात कही गई थी। परन्तु हर बार प्रशासनिक कार्यवाही के कुछ दिनों बाद ही रेत के अवैध कारोबार का पुनः शुरू हो जाना कुछ और ही कहानी कहता है। बहरहाल अब देखना होगा कि रोजाना सरकार को हो रही लाखों रुपयों की राजस्व की क्षति पर खनिज विभाग किस तरह से अंकुश लगाता है। इस पूरे मामले में खनिज विभाग के अधिकारी मीडिया के सामने आने से परहेज़ कर रहें हैं।