December 26, 2024

भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर लोरमी युवा कांग्रेस ने”बेरोजगारों को रोजगार दो”अभियान की शुरूआत की

राहुल यादव। लोरमी भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाड़ी के निर्देशानुसार “बेरोजगारों को रोजगार दो अभियान ” तहत लोरमी युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव के नेतृत्व में तहसील चौक रानीगांव में इस अभियान की शुरुवात किया गया, इस अवसर पर जिला महासचिव आदित्य वैष्णव,जिला महासचिव रामनिहोरा कश्यप, NSUI अध्यक्ष शशांक वैष्णव, आकाश वैष्णव युवा नेता, धनंजय दुबे, मुकेश जायसवाल, रिंकू ठाकुर, संदीप वैष्णव और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word