December 26, 2024

कोरोना मरीजों का गीत संगीत के माध्यम से किया जा रहा उत्साहवर्धन

कवर्धा-कोविड केयर सेंटर में कोरोना वारियर्स (डॉक्टर नर्स वार्ड बॉय)म्यूजिक के साथ किया डांस। डांस का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल। कोरोना मरीजों के मानसिक तनाव दूर करने,कोरोनॉ के फोबिया से मरीजो को निकालने, किया जा रहा उनका मनोरंजन, कोविड अस्पताल के कोरोनॉ वारियर्स छत्तीसगढ़ी गीत और संगीत के साथ करते हैं डांस,,वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 187 कोरोना मरीज है भर्ती, महराजपुर कोविड केयर अस्पताल का मामला ।।

Spread the word