October 5, 2024

पी एम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कई फसलों के समर्थन मूल्य में की वृद्धि की घोषणा

नईदिल्ली 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। केबिनेट मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की है।

फसलों के समर्थन मूल्य में घोषित वृद्धि इस प्रकार है-

1- गेहूं की MSP में 50 रुपये क्विंटल की वृद्धि के उपरांत अब 1975 रुपये हो गई है,

2- चना में 225 रु की वृद्धि के उपरांत अब 5100 रुपये प्रति क्विंटल MSP होगी

3- मसूर 300 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि के बाद 5100 रुपये प्रति कुंतल होगा

4- सरसों 225 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि के बाद 4650 रुपये प्रति कुंतल होगा

5- जौं के समर्थन मूल्य में 75 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ अब जौं का समर्थन मूल्य अब 1,600 रूपए प्रति क्विंटल होगा

6- कुसुम्भ के समर्थन मूल्य में 112 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। कुसुम्भ का समर्थन मूल्य अब 5,327 रूपए प्रति क्विंटल होगा

Spread the word