December 23, 2024

मुंगेली : 50 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने दिया स्तीफा.. नियमितीकरण की माँग करते हुए दिया धरना

राहुल यादव, लोरमी (मुंगेली)

मुंगेली जिले के लोरमी में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पद कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा आज सीएमचओ के नाम बीएमओ डॉ जीएस डाऊ को सामूहिक त्याग पत्र दिया गया. आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग लोरमी में कार्यरत 50 से अधिक संविदा कर्मचारियों के द्वारा आज पुराना अस्पताल परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें जल्द ही नियमितीकरण करने की गुहार सरकार से लगाया गया. इस दौरान उन्होंने मुंगेली जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो में  रिक्त पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए निकाले गए वैकेंसी को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि प्रदेश भर में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण कर देना चाहिए क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के पहले प्रदेश सरकार के द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने का घोषणा किया गया था. लेकिन सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है. इस दौरान डॉक्टर अनुराग सिंह ने जल्द ही नियमितीकरण नहीं करने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वही आज सेे जब तक नियमितीकरण नहीं होगा तब तक कार्य नहीं करने का सामूहिक त्याग पत्र लोरमी के बीएमओ को सीएमएचओ के नाम सौंपा है. तो वहीं इस पूरे मामले में बीएमओ डॉ जीएस डाऊ ने कहा कार्य प्रभावित तो होगा. लेकिन आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जो भी स्टाफ है उनसे कार्य लिया जाएगा. बहरहाल देखना होगा की सरकार के द्वारा कबतक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी की जाएगी।

Spread the word