December 23, 2024

कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर करतला के व्यापारियों पर लगा जुर्माना


सुुुखदेेेव कैवर्त
कोरबा(बरपाली) 23 सितम्बर। तहसील एवं जनपद मुख्यालय करतला के व्यापारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। व्यापारियों को इस संबंध मे हिदायत दी जा चुकी थी। फिर भी वे नहीं मान रहे थे। जिस पर करतला तहसीलदार सोनित मेरिया, अतिरिक्त तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, पंचायत सचिव सभी कार्यों को छोड़ कर कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन कराने के लिए करतला बस स्टैंड पहुँचे।वहां दुकानदारों एवं व्यापारियों मे हडकंप मच गया। जहाँ सभी दुकानदारो से कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई और कहा गया कि करतला जनपद एवं तहसील मुख्यालय है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या मे लोगों का आना जाना रहता है। अभी कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी को मिल जुलकर इसको भगाना है। लेकिन कई दुकानों के सामने भीड़ थी। मास्क का उपयोग नही करने, सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही करने गलबस का पालन नही करने, दुकान के सामने सेनेटाइजर एवं साबुन पानी नही रखने पर 11दुकान दारो पर कार्यवाही करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूल कर पंचायत की रसीद दी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी नियमों का पालन करे।अभी करतला जनपद के 11बड़े गांव पंचायत मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्णतया लाक डाउन किया गया है अतः सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा और भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
Spread the word