कोरबा कोविड 19 छत्तीसगढ़ कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर करतला के व्यापारियों पर लगा जुर्माना Markanday Mishra September 23, 2020 सुुुखदेेेव कैवर्तकोरबा(बरपाली) 23 सितम्बर। तहसील एवं जनपद मुख्यालय करतला के व्यापारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। व्यापारियों को इस संबंध मे हिदायत दी जा चुकी थी। फिर भी वे नहीं मान रहे थे। जिस पर करतला तहसीलदार सोनित मेरिया, अतिरिक्त तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, पंचायत सचिव सभी कार्यों को छोड़ कर कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन कराने के लिए करतला बस स्टैंड पहुँचे।वहां दुकानदारों एवं व्यापारियों मे हडकंप मच गया। जहाँ सभी दुकानदारो से कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई और कहा गया कि करतला जनपद एवं तहसील मुख्यालय है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या मे लोगों का आना जाना रहता है। अभी कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी को मिल जुलकर इसको भगाना है। लेकिन कई दुकानों के सामने भीड़ थी। मास्क का उपयोग नही करने, सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही करने गलबस का पालन नही करने, दुकान के सामने सेनेटाइजर एवं साबुन पानी नही रखने पर 11दुकान दारो पर कार्यवाही करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूल कर पंचायत की रसीद दी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी नियमों का पालन करे।अभी करतला जनपद के 11बड़े गांव पंचायत मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्णतया लाक डाउन किया गया है अतः सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा और भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। Spread the word Post Navigation Previous कोरबा जिले के कटघोरा में भारत माता मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ, देश का पहला अनोखा मन्दिर जिसमें विराजी हैं-भारत माताNext कोरबा में लॉक-डाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, बेवजह घूम रहे लोगों पर ताबड़-तोड़ पुलिस कार्रवाईः अनेक वाहन जप्त, जिले से बाहर जाने के लिए अनुमति अनिवार्य Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : बूढ़ादेव की प्राण प्रतिष्ठा और धरतीमाता के पूजन से शुरू हुईं तैयारियां Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कंवर समाज के सामुदायिक भवन में निर्मित किचन शेड व विकास कार्य का लोकार्पण किया महापौर ने Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ खतरे में पब्लिक टॉयलेट का अस्तित्व, लोगों की बढ़ी परेशानी Admin December 23, 2024