छात्रों को न हो समस्या,निरंतर जारी रहेगी राजीव गांधी कक्षा

राहुल यादव, लोरमी।
छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार मुंगेली जिले के #लोरमीब्लॉक के वन_ग्राम सुरही से NSUI छत्तीसगढ़ की पहल “डर से दूर, शिक्षा के पास” राजीव गांधी कक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कोविड की इस महामारी में छात्रों के भविष्य को संवारने में NSUI हर कदम पर साथ खड़ी हैं। वनग्राम सुरही के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एंव कोविड महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा बच्चो को #कॉपी पेन मास्क वितरण किया गया इस कार्यक्रम में आकाश वैष्णव नेहरू चंद्राकर धनन्जय दुबे मनोहर ठाकुर अनीश यादव nsui साथी उपस्थित रहे।
